मनोरंजन
फिल्म डियर जिंदगी को सेंसर बोर्ड की हरी झंडी
शाहरुख के फैंस के लिए सेंसर बोर्ड की तरफ से अच्छी खबर है. शाहरुख और आलिया की आने वाली फिल्म डियर जिंदगी को सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के पास कर दिया है. इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से युए सर्टिफिकेट मिला है. यानि यह फिल्म पूरे परिवार के साथ देखा जा सकती है. खबरों के मुताबिक इस फिल्म में किसी भी तरह के आपत्तिजनक सीन नहीं है और सेंसर बोर्ड ने कहा कि इस फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि फिल्म से एक छोटे सीन को भी काटना क्राइम होगा.
जहां एक तरफ शाहरुख खान के फैंस इस फिल्म का बेसब्री इंतजार कर रहे हैं वही दूसरी तरफ आलिया भी फिल्म को लेकर उत्तसाहित हैं. हालांकि फिल्म को लेकर कुछ विवाद भी हुए थे. पहले खबरें थीं कि भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर पाबंदी की मांग को लेकर उठे विवाद के बीच 36 साल के जफर की जगह फिल्म में ताहिर राज भसीन को लिया गया है. इस बारे में पूछे जाने पर 23 साल की आलिया ने कहा, ‘‘किसी को नहीं बदला जा रहा. फिल्म अपने पूरे स्वरूप में आएगी. किसे बदला जा रहा है और किसे नहीं, इस बारे में ज्यादा बातचीत नहीं हो रही. इसलिए हम इस मुद्दे को कुछ समय के लिए छोड़ सकते हैं.’’
गौरी शिंदे के निर्देशन में बन रही ‘डियर जिंदगी’ में शाहरख खान, अंगद बेदी, कुणाल कपूर भी मुख्य किरदारों में हैं. फिल्म 25 नवंबर को रिलीज होगी.