Valimai: अजित के फैंस पर सिनेमा हॉल के बाहर फेंका गया पेट्रोल बम, ‘वलिमै’ के सुबह 4 बजे के शो भी हाउसफुल

साउथ अभिनेता अजित कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वलिमै’ गुरुवार को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की गई। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है कि सुबह चार बजे का शो भी हाउसफुल चल रहा है। इसी बीच सिनेमा हॉल के बाहर अभिनेता अजित के प्रशंसकों पर पेट्रोल बम फेंके जाने की खबर सामने आई है। खबर के मुताबिक, अभिनेता अजित कुमार की फिल्म ‘वलीमई’ की स्क्रीनिंग के लिए गुरुवार को तड़के सिनेमा हॉल के बाहर भीड़ जमा थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार कुछ लोगों द्वारा पेट्रोल बम फेंका गया। हमले में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है।
पुलिस के मुताबिक यह घटना सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई, जब नवीन कुमार तमिलनाडु के गांधीपुरम इलाके में थिएटर परिसर के सामने अभिनेता अजित का फ्लेक्स बोर्ड लगा रहे थे। इसी दौरान बाइक पर दो लोग आए, नवीन कुछ समझ पाते उससे पहले ही दोनों ने उनके ऊपर पेट्रोल बम फेंक दिया। उन्होंने कहा कि विस्फोट में नवीन को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन इस घटना से इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है।