Menu

गुड कोविड न्यूज : मई 2020 के बाद एक दिन में सबसे कम केस मिले, लगातार घट रहा कोरोना का असर

New Project (37)
nobanner

विस्तार

कोरोना महामारी से देश को लगता है जल्द निजात मिल जाएगी। देश में शनिवार को कोविड संक्रमण के 3614 नए केस मिले। यह 12 मई 2020 के बाद सबसे कम होने से बीते दो सालों में एक दिन में  सबसे कम केस का रिकॉर्ड है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में सक्रिय केस की संख्या में भी और कमी आई है। अब देश में 40,559 सक्रिय केस रह गए हैं। हालांकि कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,29,87,875 हो गई।



Translate »