Menu

अपराध समाचार
इंसानियत फिर शर्मसार, बस में महिला की मौत, बेबस परिवार को बीच जंगल में छोड़ भागा ड्राइवर

nobanner

इंसानियत फिर शर्मसार, बस में महिला की मौत, बेबस परिवार को बीच जंगल में छोड़ भागा ड्राइवर

दमोह: ओड़िशा के बाद अब मध्य प्रदेश से शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है. प्रदेश के दमोह में बस में जा रही एक महिला की मौत हो गई तो बस वालों ने महिला के पति और उसके पांच दिन की बच्ची को बस से उतार दिया.

दरअसल पांच दिन पहले बच्ची के जन्म के बाद से मल्ली बाई नाम की महिला की तबीयत खराब हो गई थी, जिसे इलाज के लिए पति राम सिंह उसे दमोह ले जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही बस में उसकी मौत हो गई. बस वाले ने रास्ते में जंगली इलाके में सबको उतार दिया.

damoh

पुलिस ने भी नहीं की मदद

बहुत देर तक रोड पर पत्नी के शव के साथ राम सिंह खड़ा रहा, तब जाकर एक बाइक सवार वकील वहां से गुजरे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस वाले भी नाम पता पूछकर चले गए और कोई मदद नहीं की.

वकील ने किया एंबुलेंस का इंतजाम

पुलिसवालों से मदद न मिलने के बाद वकील ने एंबुलेंस का इंतजाम किया और शव को गांव भेजा. मध्य प्रदेश की पुलिस, बस वाले ने जिस तरीके से एक मजबूर इंसान के साथ बेरुखी दिखाई वो झकझोर देने वाली है. बस वाले, बस में सवार लोग, पुलिस वालों का फर्ज बनता था कि किसी तरह से इंतजाम करके शव को उसके घर पहुंचवाते लेकिन इन तमाम लोगों ने फर्ज से पल्ला झाड़ लिया. ये ठीक उसी तरह का वाकया है जो दो दिन पहले ओडिशा में हुआ था.