मृतक की हुई पहचान: वाराणसी के लान संचालक की जौनपुर में की गई थी हत्या, शव जलाने का प्रयास भी हुआ था प्रयास
- 180 Views
- March 22, 2022
- By admin
- in अपराध समाचार
- Comments Off on मृतक की हुई पहचान: वाराणसी के लान संचालक की जौनपुर में की गई थी हत्या, शव जलाने का प्रयास भी हुआ था प्रयास
- Edit

nobanner
सुबह अखबार में खबर छपने के बाद मृतक के परिजनों ने संज्ञान लिया और केराकत कोतवाली पहुंच गए। मृतक के छोटे भाई कमलेश ने बताया कि मेरे बड़े भाई बृजेश (42) पुत्र चंद्र मोहन लान का संचालन करते थे। रविवार की शाम को साढ़े आठ बजे स्कूटी से घर आए जो ठीक लान से दो सौ मीटर पर है।
इसके बाद हमें फोन करके चार पहिया वाहन मांगे और घर से निकल गए और वापस नही आए। जिसकी गुमसुदगी के लिए हम लोगों ने सुबह लालपुर थाने पर तहरीर दी थी। भाई राधा मोहन मैरेज लान का संचालन करता हैं। मंगलवार की सुबह दर्जनों की संख्या मे मृतक के परिजन कोतवाली पहुंच गए और लाश को देखने की मांग करने लगे।
जिस पर कोतवाल ने लोगो को समझाते हुए जौनपुर मोर्चरी हाउस भेज दिया। वहां पहुंचने पर मृतक के जीजा ने पुष्टि की कि लाश बृजेश की ही है। मामले में केराकत कोतवाल लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि घटना स्थल सोहनी से वाराणसी जाने वाली सड़क पर लगे तीन सीसीटीवी की पड़ताल से पता चला की घटना में कार का इस्तेमाल किया गया है।
Tags
UP