IND W vs WI W: महिला विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ अजेय है भारत, जानें प्लेइंग 11 और पूरा रिकॉर्ड
- 209 Views
- March 11, 2022
- By admin
- in अपराध समाचार
- Comments Off on IND W vs WI W: महिला विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ अजेय है भारत, जानें प्लेइंग 11 और पूरा रिकॉर्ड
- Edit

विस्तार
महिला विश्व कप 2022 में भारत का तीसरा मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ है। टीम इंडिया यह मैच जीतकर लय में वापसी करना चाहेगी। टूर्नामेंट का पहला मैच भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़े अंतर से जीता था, लेकिन दूसरे मैच में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अब टीम इंडिया तीसरा मैच जीतकर जीत की पटरी पर वापस आना चाहेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड शानदार है और भारतीय टीम यह रिकॉर्ड और बेहतर करना चाहेगी।
इस विश्व कप में वेस्टइंडीज ने दो मैच खेले हैं और दोनों मैच जीतकर अंकतालिका में चौथे स्थान पर मौजूद है। वहीं भारतीय टीम ने भी दो मैच खेले हैं, लेकिन सिर्फ एक ही जीत पाई है और दो अंकों के साथ अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है। भारत वेस्टइंडीज को हराकर टूर्नामेंट की शुरुआती चार टीमों में जगह बनाना चाहेगी, क्योंकि सेमीफाइनल में यही चार टीमें खेलेंगी।
कैसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड?
भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच अब तक 25 वनडे मैच हुए हैं। इनमें से 20 भारत ने जीते हैं, जबकि पांच कैरिबियाई टीम के नाम रहे हैं। भारत विंडीज के खिलाफ अपना शानदार रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगा। वहीं विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड और भी शानदार है। दोनों टीमों के बीच महिला विश्व कप में कुल छह मैच हुए हैं और सभी मैच टीम इंडिया के नाम रहे हैं। भारत यह मैच भी जीतकर कैरिबियाई टीम के खिलाफ विश्व कप में अजेय रहने का रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगा।
क्या होगी भारत की प्लेइंग 11
भारतीय कप्तान मिताली राज ने कहा था कि वो पूरे टूर्नामेंट के दौरान अपनी टीम में ज्यादा बदलाव नहीं करेंगी। शुरुआती दो मैचों में भारत ने अच्छा खेल दिखाया है, भले ही दूसरे मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में मिताली राज तीसरे मैच में भी टीम में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगी। टीम इंडिया की बल्लेबाज पहले दो मैचों में फ्लॉप रहे थे, लेकिन तीसरे मैच में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।